Home राजनीति Rahul Gandhi के बयान पर CM का पलटवार, बोले- ‘हिन्दुओं को गाली देना उनकी आदत’

Rahul Gandhi के बयान पर CM का पलटवार, बोले- ‘हिन्दुओं को गाली देना उनकी आदत’

by PP Singh
36 views
A+A-
Reset
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi के बयान पर CM का पलटवार, बोले- ‘हिन्दुओं को गाली देना उनकी आदत’

राहुल गांधी के लोकसभा में दिये गये पहले अभिभाषण से देश में एक नये मुद्दे पर बहस छिड़ गई है। हिन्दुओं को लेकर कहे गये उनके वक्तव्य पर आज मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर पलटवार किया। सीएम ने कहा कि राहुल गांधी बार -बार हिन्दुओं को अपमानित कर रहे हैं। गांधी को हर बार नये तरीके से लॉन्च किया जाता है, लेकिन फिर भी वे फेल ही होते हैं।

राहुल गांधी ने बीते सोमवार संसद में किसानों और अग्निवीरों को लेकर जो बयान दिये, उन्हें मुख्यमंत्री ने गलत ठहराया है। उन्होंने कहा कि राहुल के स्टेटमेंट को सदन में रक्षा मंत्री ने ही स्पष्ट कर दिया था और उनके झूठ की कलई खोल दी थी।

बताते चलें कि कल संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा- ‘जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वह 24 घंटे हिंसा, नफरत, असत्य, करते रहते हैं। ये हिंदू हैं ही नहीं। आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ खड़े होना चाहिए। सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए।’

banner

उनके भाषण के बीच में ही ये बात सुनकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें रोकते हुए कहा कि ये बहुत ही गंभीर मामला है। देश के पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है।

ये भी पढ़े : नई तकनीक के साथ देश में नया कानून लागू, जानें क्या-क्या किये गए हैं संशोधन

ये बोले सीएम

सूबे के मुखिया ने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लिए कहा कि उन्होंने झूठ की दुकान खोल रखी है। वे कल संसद में अग्निवीर और किसानोें के मामले में भी झूठ बोले थे।

ध्रुवीकरण करना कांग्रेस की हमेशा से आदत है। सीएम शर्मा ने कहा, ‘राहुल गांधी कभी हिंदू की परिभाषा नहीं समझ सकते हैं, क्योंकि उनमें वो संस्कार ही नहीं है। उन्होंने तो अपनी शपथ में भी ईश्वर का नाम नहीं लिया था। क्या आपको अपने पूर्वजों से यही शिक्षा मिली है’? सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, ‘मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूँ कि क्या आप जानते हैं कि हिंदू कौन है? इसके बारे में आपको समझना होगा, पढ़ना होगा।’

banner

अगर आपको ये न्यूज़ पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. localpatrakar.com को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।

banner

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.