Home राजनीतिलोकसभा चुनाव ईस्ट और साउथ देंगी BJP को बढ़त, पश्चिम बंगाल में होगा खेला..

ईस्ट और साउथ देंगी BJP को बढ़त, पश्चिम बंगाल में होगा खेला..

by PP Singh
239 views
BJP

ईस्ट और साउथ देंगी BJP को बढ़त, पश्चिम बंगाल में होगा खेला..

लोकसभा चुनाव के छठे फेज में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 58 सीटों पर वोटिंग हुई। जिसमें 58 सीटों पर तक 58.82% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 78.19% और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 51.41% मतदान हुआ। पांच फेज में 429 सीटों पर मतदान हो चुका है। 1 जून को आखिरी 56 सीटों पर वोटिंग होगी। लेकिन पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग होना सबसे ज्यादा भाजपा को फायदा देने वाला होता दिखाई दे रहा है। पिछली बार भी पश्चिम बंगाल में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा था। जिसमें बीजेपी को बढ़त मिली और 42 सीट में से बीजेपी ने 18 सीट जीती थी।

ये कहते हैं आंकड़े –

पश्चिम बंगाल में 2019 में वोटिंग प्रतिशत बढ़ने से ही बीजेपी को 18 सीट मिली थी और ममता बैनर्जी की TMC को 22 सीट मिली थी। अगर आकड़ो पर बात की जाये तो –
2019. 2024
पहले फेज़ – 83.8%. 81.91%
दूसरा फेज़ – 81.7% 76.58%
तीसरा फेज़ – 82 %. 77.53%
चौथा फेज़ – 82.8% 80.22%
5th – 80.1% 78.45%
6th फेज़ 84.5% 75%
7th फेज़. 78.7%

2019 में 81.76 फीसदी मतदान हुआ था। वही इस बार 78.19% से ज्यादा मतदान हुआ है। हलाकि आकड़ो में इस बार मतदान के नंबर कम दिखाई देते हो, लेकिन पूरे देश में जहाँ मतदान का आकड़ा कम हुआ है, उसे देखते हुए पश्चिम बंगाल में मतदान देश में सबसे ज्यादा हुआ।

बीजेपी का फोकस ईस्ट – साउथ

बीजेपी ने हिंदी पट्टी राज्यों से ज्यादा ध्यान ईस्ट और साउथ में दिया है। ऐसा माना जाता है कि नॉर्थ में खासतौर से उन राज्यों में जिन्हें हिंदी पट्टी में गिना जाता है, वहां पर बीजेपी का बहुमत हमेशा ज्यादा रहता है। इसमें एमपी, यूपी, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली भी शामिल है। ऐसे में बीजेपी ने इस बार अपना पूरा ध्यान ईस्ट और साउथ के राज्यों की सीट जितने में लगा दिया। इससे बेशक़ राजस्थान, एमपी जैसे राज्यों में बीजेपी को एक दो सीट का घाटा हो सकता है, लेकिन ईस्ट और साउथ में खाता खिलने और सीटे बढ़ने की पूरी उम्मीद है।

ये भी पढ़े:- माफिया बाप, बीमार बेटी, अथाह दौलत और हाथ आई बस मौत…

हमें उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल से अच्छी जानकारी मिली होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.