Home न्यूज़ नामा HEAT WAVE से मौतों पर हाईकोर्ट की टिप्पणी, राजस्थान सरकार पर हुई सख्त

HEAT WAVE से मौतों पर हाईकोर्ट की टिप्पणी, राजस्थान सरकार पर हुई सख्त

by PP Singh
35 views
HEAT WAVE

HEAT WAVE से मौतों पर हाईकोर्ट की टिप्पणी, राजस्थान सरकार पर हुई सख्त

उत्तर भारत में आसमानी आफत का कहर बरप रहा है। खासतौर पर राजस्थान में तो पारा 50 के पार जा पहुंचा है। प्रदेश में भीषण गर्मी और लू से हाहाकार मचा हुआ है। अब तक हीटवेव से प्रदेश में कई मौतें हो चुकी है। प्रदेश में गर्मी और हीटवेव से मौत का आंकडा 50 के पार पहुंच चुका है। बावजूद इसके सरकार ने अभी तक एक भी मौत की पुष्टि नहीं की है। जिस पर राजस्थान हाईकोर्ट ने हीटवेव से हो रही मौतों पर स्वत:प्रसंज्ञान लिया है। कोर्ट ने केंद्र और प्रदेश सरकार को लेकर सख्त टिप्पणी की है।

सरकार पर सख्त टिप्पणी

राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस अनूप कुमार की एकलपीठ ने मामले में स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से हीटवेव को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने राजस्थान सरकार को मुआवजा देने के भी निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि भीषण गर्मी से मरने वाले लोगों के आश्रितों को उचित मुआवजा दें। ताकि जिन लोगों ने अपनों को खोया है। उन्हे आर्थिक रूप से मदद मिल सके।

राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश

प्रदेश में गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। ऐसे में राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार को विशेष एडवाइजरी जल्द जारी करने के लिए कहा है। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि
प्रदेश सरकार आमजन के लिए सार्वजनिक स्थानों समेत रोड पर पानी और छाया की व्यवस्था करें। इतना ही नहीं दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मजदूरी करने वाले लोगों को रोका जाएं। अस्पतालों समेत डिस्पेंसरियों में भी इलाज की समुचित व्यवस्था की जाएं। ताकि बीमार शख्स को तुरंत इलाज मिल सके और हीटवेव से किसी की जान ना जाए। इसके अलावा कोर्ट ने सरकार से कहा है कि वो सोशल मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के जरिए अलर्ट जारी करे और लोगों तक हीटवेव से जुड़ी समुचित जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाए।

विपक्ष का सरकार पर कटाक्ष

राजस्थान हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद प्रदेश कांग्रेस ने मौजूदा बीजेपी सरकार पर कटाक्ष किया है। सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स के जरिए सरकार पर निशाना साधा है। डोटासरा ने लिखा है कि बीजेपी सरकार अलर्ट नहीं बल्कि ऑटो मोड पर है। तभी तो कोर्ट को प्रसंज्ञान लेना पड़ रहा है। प्रदेश में भीषण गर्मी और हीट वेव के प्रकोप से करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन भाजपा सरकार लू से बचाव और बिजली-पानी की पर्याप्त आपूर्ति प्रबंधन में पूरी तरह फेल रही है।

भजनलाल सरकार का पलटवार

कोर्ट की सख्त हिदायत और विपक्ष के लगातार उठते सवालों पर बीजेपी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेशाध्य अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की सुविधाओं का पूरा ख्याल रख रही है। पिछली कांग्रेस सरकार ने 5 सालों में काम करने के बजाय सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। प्रदेश कांग्रेस जनता के बीच भ्रम पैदा कर रही है। अरूण चतुर्वेदी ने ये भी कहा कि हमारी सरकार ने आते ही कई बड़े फैसले लिए। मौजूदा समय में हमारी सरकार बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़े:- Rajasthan: आनासागर की खूबसूरती पर दाग, जलकुंभी ‘दानव’ का डेरा

अगर आपको ये न्यूज़ पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. localpatrakar.com को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.