उत्तराखंड में नशे की लत में फंसी युवती से शारीरिक संबंध बनाने से एक साथ 19 लोग HIV संक्रमित मिले, पत्नियां भी पॉजिटिव
देहरादून/हल्द्वानी: उत्तराखंड में HIV संक्रमण फैलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नैनीताल जिले के रामनगर से आई इस खबर ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। एक ही किशोरी के संपर्क में आने से रामनगर में 19 लोग HIV संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि किशोरी के संपर्क में आए अन्य लोग भी एचआईवी संक्रमित हो सकते हैं।
अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की पत्नियां भी पॉजिटिव पाई गई हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। वहीं किशोरी के संपर्क में आए लोग भी हैरान हैं। किशोरी के संपर्क में आए ज्यादातर लोग युवा हैं। हल्द्वानी में अप्रैल 2024 से अक्टूबर तक 19 लोग HIV पॉजिटिव पाए गए। इनके एचआईवी पॉजिटिव होने का पता तब चला जब इनके शरीर में सुस्ती आने लगी। ये लोग जांच के लिए अस्पताल पहुंचे। जांच में जब सच्चाई सामने आई तो इनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जांच में ये युवक एचआईवी संक्रमित पाए गए।
युवा और शादीशुदा लोग भी हुए शिकार
काउंसलर से चर्चा में सिर्फ एक किशोरी का नाम सामने आया। इन लोगों ने बताया कि किशोरी नशे की आदी है और नशे के लिए पैसे जुटाने के लिए वह अलग-अलग युवकों के संपर्क में रहती है। युवकों के अलावा कई शादीशुदा लोगों के भी इस किशोरी से संबंध थे। इसके चलते ये लोग भी संक्रमित हो गए।
रामनगर स्थित रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय के आईसीटीसी में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे लोगों से काउंसलर मनीषा खुल्बे ने बात की। इस दौरान पता चला कि शादीशुदा लोगों की पत्नियां भी इनके जरिए एचआईवी संक्रमित हो गई हैं।
स्मैक के लिए बनाती थी लोगों से शारीरिक संबंध संक्रमित ने बताया कि गुलरघाटी क्षेत्र की एक गरीब 17 वर्षीय किशोरी स्मैक की आदी है। जब उसे अपनी लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत होती है तो वह युवकों को अपने पास बुलाती है और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाती है। युवकों को उसके बारे में कुछ भी पता नहीं था और वे किशोरी की कमजोरी का फायदा उठाते रहे। जब उनकी तबीयत खराब होने लगी तो वे जांच के लिए अस्पताल पहुंचे। काउंसलिंग में किशोरी का नाम सामने आया तो पता चला कि एक ही किशोरी है जिसने इतने लोगों को एचआईवी संक्रमित किया है।
स्वास्थ्य विभाग की शुरुआती जांच में जब पता चला कि शादीशुदा लोग और उनकी पत्नियां भी संक्रमित हैं तो बड़े पैमाने पर जांच शुरू की गई। 7 महीने में 19 एचआईवी संक्रमित नैनीताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश पंत के मुताबिक जिले के रामनगर क्षेत्र में पिछले 4 साल में 75 एचआईवी पॉजिटिव मामले मिले। हालांकि 2024 में महज 7 महीने में 19 लोगों के एचआईवी संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है और किशोर के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है। News Source : navbharattimes.indiatimes.com
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)