Table of Contents
मरुधरा का बदला मौसम, कई जिलों में येलो और Orange Alert
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से सियासी पारे के साथ साथ नौतपा का पारा भी सातवें आसमान पर था। एक बार तो मरुधरा के कई जिलों में पारा 50 पार पहुंच चुका था। लेकिन अब ये पारा भी सियासी पारे के साथ साथ ठंडा होता जा रहा है। जिसकी सबसे बड़ी वजह है पश्चिमी विक्षोभ। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है।
मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट
प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंट अलर्ट जारी किया है। गुलाबीनगरी जयपुर में रात से ही आंधी का दौर जारी है। आसमान में धूल का गुबार छाया हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कई जिलों में धूलभरी आंधी और तेज गर्जन के साथ मेघ बरस सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक झुंझुनूं,सीकर,बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़,जैसलमेर,जोधपुर,नागौर,श्रीगंगानगर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट है। इन सभी जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है।
किन-किन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में पारा गिरने के संकेत दिए हैं। यानि की लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने के आसार है। अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बाड़मेर और पाली जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में आंधी, मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है।
गुलाबीनगरी का मौसम हुआ धूलभरा
मौसम विभाग ने करीब 25 जिलों मे तेज अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। राजधानी जयपुर में तो रात करीब 10 बजे बाद से मौसम में बदलाव आया है। आसमान में धुएं का गुबार देखने के साथ साथ हवा चलनी शुरू हुई थी। जो अबतक जारी है। बताया जा रहा है कि जयपुर में 50 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से तेज हवाएं चली थी। इतना ही नहीं उत्तरी राजस्थान में भी कल शाम से मौसम में बदलाव देखने को मिला था। कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ साथ हल्की बारिश भी हुई। राजस्थान के अधिकतर जिलों का तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच आ चुका है।
ये भी पढ़े:- पायलट बोले, “जनता ने BJP को दिया स्पष्ट संदेश”
अगर आपको ये न्यूज़ पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. localpatrakar.com को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।