आदमखोर पैंथर को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी, उदयपुर में अभी तक आठ लोगों की ली जान
ब्यूरो रिपोर्ट, लोकल पत्रकार। उदयपुर के गोगुंदा में आदमखोर पैंथर को अब देखते ही गोली मारने यानी shoot at sight के आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक पीके उपाध्याय ने आदेश जारी किये। वन विभाग इस पूरे मामले में SOP की पालना करते हुए कार्रवाई करेगा । shoot at sight से पहले वन विभाग की ओर से पैंथर का साइंटिफिक आईडेंटिफिकेशन किया जाएगा। पहले ट्रेंकुलाइज कर बेहोश कर पकड़ने की कोशिश होगी। ऐसा नहीं होने पर पैंथर को गोली मार दी जाएगी । वन विभाग हॉफ अरिजीत बनर्जी का कहना है कि यह हमारे लिए मुश्किल फैसला है, लेकिन इंसानों की जान बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है।
उदयपुर में 8 लोगों की ली जान –
उदयपुर संभाग में अभी तक पैंथर के कारण करीब 8 लोगों की जान जा चुकी है। उदयपुर के गोगुंदा में आदमखोर पैंथर ने अभी तक 7 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। पैंथर के लगातार हमले के बाद क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है। यही नहीं पैंथर के लगातार हमलों के कारण स्थानीय स्कूलों को बंद कराकर बच्चों को छुट्टी दे दी गई है।
बड़ी खुशखबरी: अब कार से हाइवे पर बिना Toll Tax के सफर करें! जानें नितिन गडकरी की नई योजना
पैंथर को पकड़ने के लिए लगाए दो पिंजरे –
उदयपुर के गोगुंदा में आदमखोर पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने दो पिंजरे और लगाए हैं। वन विभाग में आदमखोर पैंथर के बढ़ते हमले को देखते हुए बेशक shoot at sight के आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन पहले वन विभाग की ओर से पैंथर का साइंटिफिक आईडेंटिफिकेशन किया जाएगा। पहले ट्रेंकुलाइज कर बेहोश कर पकड़ने की कोशिश होगी। ऐसा नहीं होने पर पैंथर को गोली मार दी जाएगी ।
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)