Home न्यूज़ नामा Rajasthan News: बानसूर-नारायणपुर पूरी तरह बंद! जिला न्यायालय की मांग पर भड़का आंदोलन, पुलिस तैनात

Rajasthan News: बानसूर-नारायणपुर पूरी तरह बंद! जिला न्यायालय की मांग पर भड़का आंदोलन, पुलिस तैनात

by PP Singh
9 views
Rajasthan News

Rajasthan News: बानसूर-नारायणपुर पूरी तरह बंद! जिला न्यायालय की मांग पर भड़का आंदोलन, पुलिस तैनात

कोटपूतली में जिला न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर बुधवार को पूरा बानसूर कस्बा नारायणपुर बानसूर बार एसोसिएशन के आह्वान पर आयोजित इस बंद को व्यापारिक, सामाजिक संगठनों तथा निजी स्कूल संस्थाओ और विभिन्न संगठनों का पूर्ण समर्थन मिला है। बंद के चलते कस्बे के सभी बाजार और मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा देखा गया। दुकानों के शटर पूरी तरह से बंद है, जिससे आमजन को आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कस्बे में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया, जिससे चिकित्सा सुविधाओं पर कोई असर नहीं पड़ा। गौरतलब है कि कोटपूतली – बहरोड़ जिला बनने के जिला न्यायालय खोलने की मांग को लेकर कोटपूतली व बहरोड़ बार एसोसिएशन के बीच गतिरोध बना हुआ है। दोनों ही बार एसोसिएशन पिछले 22 दिन से आंदोलनरत है। पूरे मामले मे बानसूर बार अध्यक्ष बनवारी लाल यादव जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, संघ समेत विराटनगर बानसूर,पावटा और नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों और व्यापार मंडल ने भी समर्थन दिया हैं।

बहरोड़ और कोटपूतली के बार एसोसिएशन आमने सामने
नवगठित कोटपूतली बहरोड जिले में जिला स्तरीय कार्यालय कोटपूतली के पनियाला इलाके में खोले जाना प्रस्तावित है जहां जमीन भी अलॉट की जा चुकी हैं। जिला न्यायालय खुलवाने की मांग को ले कर कोटपुतली और बहरोड़ बार एसोसिएशन आमने आमने हैं। पिछ्ले 22 दिन से दोनो ही बार एसोसिएशन आंदोलन कर रही हैं। जहां कोटपूतली बार एसोसिएशन अन्य जिला कार्यालयो की तरह जिला कोर्ट भी पनियाला में खुलवाने की मांग कर रहा हैं। वहीं बहरोड़ बार एसोसिएशन बहरोड़ कस्बे में जिला कोर्ट खुलवाने की मांग पर अड़ा हुआ हैं। बहरोड़ बार एसोसिएशन का कहना है की अन्य जिला स्तरीय कार्यालय कोटपूतली में खोले गए हैं एक जिला स्तरीय कार्यालय बहरोड़ में भी खोला जाएं। वहीं कोटपूतली बार एसोसिएशन का कहना है की अन्य कार्यालयों की साथ ही जिला कोर्ट भी पनियाला बने ताकि लोगो को सहूलियत मिल सकें।

बानसूर को विराटनगर,पावटा, और नारायणपुर से मिला समर्थन
जिला कोर्ट को कोटपूतली में खुलवाने की मांग को लेकर बानसूर बार एसोसिएशन के साथ बानसूर के व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधि और निजी स्कूल संस्थाओ कोचिंग, डिफेंस संस्थानों का समर्थन तो मिला ही हैं साथ ही बानसूर विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर नगर पालिका क्षेत्र से भी भरपूर समर्थन मिल है। जिला कोर्ट को कोटपूतली में खुलवाने की मांग का बानसूर,विराटनगर,पावटा,नारायणपुर के किसान यूनियन अध्यक्ष तथा कोचिंग संस्थानो डिफेंस एकेडमी तथा निजी स्कूल संस्थाओ का पूरा समर्थन मिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने व्यापार मंडल सहित निजी संस्थाओं का समर्थन होने पर उनका आभार जताया और निजी स्कूल संस्थाओ अध्यक्ष आरसी यादव ने तो यह भी कहा जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल करेंगे। डीजे कोट कोटपुतली खोलने की मांग को लेकर अभिभाषक संघ तथा व्यापार संघ निजी स्कूल संस्थाओ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.