Table of Contents
Jaipur में कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी, मेल भेजकर बताया, बैग में रखा है बम
राजस्थान की राजधानी में पहले स्कूल और अब कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है। जयपुर के एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शहर के SSG पारीक PG कॉलेज को मेल भेज कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 9 बजे कॉलेज मैनेजमेंट को मेल के जरिए यह धमकी दी गई है। कॉलेज प्रबंधन ने मेल की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद पूरे कॉलेज को खाली करवाया गया है। कॉलेज कैंपस में सर्च ऑपरेशन चालू है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि सर्च के लिए शास्त्रीनगर स्थित कॉलेज में एटीएस, एसओजी, क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ते की टीमें भेजी गईं हैं। फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। साइबर टीम को मेल की आईडी पता करने को कहा गया है।
क्या लिखा है मेल में
कॉलेज को भेजे गये मेल में लिखा है, “आपके कॉलेज में बम रखा है। यह बम किसी के बैग में है। कॉलेज के अंदर एक व्यक्ति राइफल (बंदूक) लेकर आया है, वह सभी को गोली मार देगा। हमारे ग्रुप का नाम ‘केएनआर’ है। हम ही इस हमले के पीछे हैं। हमारे ग्रुप ने ही दिल्ली के स्कूल में 1 मई को हमला करवाया था।”
मेल के बाद खाली करवाया गया कॉलेज
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि सूचना मिलते ही कॉलेज को खाली करवा दिया है। सर्च जारी है। फिलहाल इस कॉलेज के अलावा और कहीं से भी ऐसी मेल आने की जानकारी नहीं है।
एक महीने पहले 56 स्कूलों को उड़ाने की मिली थी धमकी
आपको बता दें कि लगभग एक महीने पहले भी जयपुर की 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मामले में किसी अज्ञात व्यक्ति ने इन 56 स्कूलों के प्रिंसिपल को सुबह-सुबह मेल भेजा था, जिसमें स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की बात कही गई थी। इस मेल के बाद स्कूलों को तुरंत खाली करवाया गया था। स्कूलों की बिल्डिंग में तलाशी भी करवाई गई, लेकिन कहीं कुछ विस्फोटक नहीं मिला था।
ये भी देखे :- Jaipur में पलायन पर मजबूर हिंदू..! पोस्टर लगाकर लोगों से अपील, गैर हिंदू को ना बेचें मकान