Table of Contents
PM MODI से लेकर ममता बनर्जी के वारिस… और लालू की बेटी से लेकर झारखंड के सोरेन परिवार का भाग्य 1 जून को होगा तय…
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए प्रचार का शोर थम चुका है। अब 1 जून को 57 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा, जिसमें 08 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कुल 904 उम्मीदवार आपना भाग्य आजमाएंगे। इसमें पीएम नरेन्द्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी भी शामिल है। वहीं, पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से अभिषेक बनर्जी तो पाटलिपुत्र सीट से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं।
यह भी पढ़े:- Rajasthan News: हनीट्रैप, अपहरण, फिरौती केस में बड़ा एक्शन, पुलिस ने पूरी गैंग को दबोचा
57 सीट में से एक पीएम मोदी की सीट भी है शामिल
लोकसभा के अंतिम और सातवें चरण में देशभर की कुल 57 सीट पर 1 जून को मतदान होना है। 57 सीट में से सबसे हॉट सीट वाराणसी है, क्योंकि यहाँ से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में कांग्रेस के अजय राय और बसपा के अतहर जमाल लारी सहित कुल 6 नेता शामिल हैं।
ये सीट भी हैं खास
वहीं, पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, पाटलिपुत्र सीट से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं और झारखंड के दुमका से सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन खुद की पार्टी JMM छोड़कर बीजेपी से चुनाव लड़ रही हैं और JMM से अपने ही परिवार के नलिन सोरेन को टक्कर दे रहीं हैं। ये सभी सीट भी हॉट सीट में शामिल हैं।
खटाखट से लेकर फटाफट… और टकाटक तक –
18वीं लोकसभा का प्रचार खत्म हो गया। इस बार का चुनाव 7 चरणों में संपन्न हो रहा है। 16 मार्च से लेकर 30 मई पूरे 75 दिन तक रैलियों का शोर गूंजा। मुद्दों के तूफान उठे , बयानों के बाण चले। यही नहीं सियासी उठापटक से लेकर इस बार खटाखट. फटाफट. टकाटक, सब आया। अब 4 जून को 18वीं लोकसभा के नतीजों का इंतजार है।
यह भी पढ़े:- Rajasthan: आनासागर की खूबसूरती पर दाग, जलकुंभी ‘दानव’ का डेरा
अगर आपको ये न्यूज़ पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. localpatrakar.com को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।