Home न्यूज़ नामा SOG ने किया फ़र्ज़ी डिग्री बाँटने वालों का भंडाफोड़, 3 यूनिवर्सिटी के संचालक गिरफ्तार… फर्जी डिग्री लेकर पांच लोग कर रहे सरकारी नौकरी

SOG ने किया फ़र्ज़ी डिग्री बाँटने वालों का भंडाफोड़, 3 यूनिवर्सिटी के संचालक गिरफ्तार… फर्जी डिग्री लेकर पांच लोग कर रहे सरकारी नौकरी

by PP Singh
7 views
SOG ने किया फ़र्ज़ी डिग्री बाँटने वालों का भंडाफोड़, 3 यूनिवर्सिटी के संचालक गिरफ्तार... फर्जी डिग्री लेकर पांच लोग कर रहे सरकारी नौकरी

SOG ने किया फ़र्ज़ी डिग्री बाँटने वालों का भंडाफोड़, 3 यूनिवर्सिटी के संचालक गिरफ्तार… फर्जी डिग्री लेकर पांच लोग कर रहे सरकारी नौकरी

जयपुर। फर्जी डिग्री प्रकरण में SOG ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। SOG ने OPJS यूनिवर्सिटी के संस्थापक जोगेन्द्र सिंह, सनराइज यूनिवर्सिटी और एमके यूनिवर्सिटी के मालिक जितेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। SOG के DIG परिस देशमुख ने कार्रवाई को लेकर जानकारी दी। DIG परिस देशमुख ने बताया कि ‘सबसे ज्यादा फर्जी डिग्री OPGS University ने बांटी है।’

पांच सरकारी नौकरी कर रहे लोग हुए आईडेंटिफाई

OPGS University और SANRISE यूनिवर्सिटी के संस्थापक जोगेंद्र सिंह और जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक पूर्व महिला रजिस्ट्रार सरिता को भी SOG ने हिरासत में लिया गया है। SOG के DIG परिश देशमुख ने बताया कि इन यूनिवर्सिटी ने कई लोगों को फ़र्ज़ी डिग्री बाटी है। जिससे 5 लोग ऐसे आइडेंटीफाई हुए है, जो वर्तमान में सरकारी नौकरी कर रहे हैं। इसके बारे में शिक्षा विभाग को जानकारी दे दी गई है। उम्मीद है विभाग कार्रवाई करेगा। डीआईजी परिश देशमुख ने बताया कि और भी फर्जी डिग्री लिए सरकारी नौकरी में लगे और भी कर्मचारी SOG की पकड़ में आ सकते हैं।

फर्जी गेम्स के सर्टिफिकेट भी जारी किये

OPGS यूनिवर्सिटी के संस्थापक जोगेन्द्र सिंह (jogendra singh) ने 2013 से ये यूनिवर्सिटी शुरू की है। जब से ही डिग्रियों को लेकर काफी फर्जीवाड़ा इन लोगों की तरफ से किया गया। कई एडमिशन इन लोगों ने फर्जी किये। यही फर्जी खेल प्रमाण पत्र भी इन लोगों ने तैयार किए। इन लोगों ने अपने दलाल को हर जगह खड़ा कर रखा है। DIG परिश देशमुख ने बताया कि अपनी जालसाजी को छिपाने के लिए इन लोगों ने अपना रिकॉर्ड जलाना दिया, ऐसा इन लोगों नव बताया। लेकिन जांच में सारी बातें झूठ पाई गई। मान्यता नहीं होने के बावजूद इन्होंने डिग्रियां बांटी। कई लोग अभी फर्जी डिग्रियों के आधार पर नौकरी कर रहे है।

एक महिला को भी लिया हिरासत में

OPGS यूनिवर्सिटी के संस्थापक जोगेंद्र सिंह बांरा जिले में एक University खोलने वाला था। जिसकी बिल्डिंग बन चुकी है, विभाग के पास मान्यता के लिए फाइल गई है। OPGS यूनिवर्सिटी ने देश के कई हिस्सों से लोगों ने फर्जी डिग्रियां ली।अलग अलग डिग्री के अनुसार रकम तय होती थी। कई लोगों को ये बेवकूफ बना चुके है। इनके खिलफ फर्जी डिग्री को लेकर कई FIR एसओजी में दर्ज हुई है। jogendra singh, पूर्व रजिस्ट्रार जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। जोगेंद्र की महिला मित्र सरिता कड़वासरा को हिरासत में लिया गया है।

Assembly News: सदन में दिलावर पर दंगल, दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ा

Rahul Gandhi के ‘हिंदू’ बयान पर सियासी संग्राम, सड़क पर उतरा संत समाज

अगर आपको ये न्यूज़ पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. localpatrakar.com को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.