Table of Contents
भाजपा सरकार का पहला फुल बजट, सभी वर्गों को साधने की कोशिश
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पहला फुल बजट पेश कर दिया है। प्रदेश की डबल इंजन की सरकार का दावा करने वाली बीजेपी ने अपने पहले फुल बजट में हर आम आदमी से लेकर खास आदमी के लिए कुछ ना कुछ सौगात देने की कोशिश की है। जहाँ बीजेपी इस बजट को विकसित भारत २०४७ का विज़न बता रही है, तो वहीं कांग्रेस इसे विज़न लेस करार दे रही है।
दिया कुमारी ने पढ़ा बजट
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने वित्त मंत्री होने के नाते राजस्थान विधानसभा में अपना पहला फुल बजट पढ़ा। इससे पहले राजस्थान में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज़ करने के बाद बीजेपी की भजनलाल सरकार ने इससे पहले भी अपना बजट पेश किया था। लेकिन बीजेपी सरकार का प्रदेश के लिए ये पहला फुल बजट है।भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में 2 घंटे 51 मिनट का लंबा भाषण दिया अपने पहले बजट भाषण में दिया कुमारी ने युवा महिला किसानों के लिए कई बड़ी घोषणा की।
कई चीजे हुई सस्ती
भाजपा सरकार ने अपने पहले फुल बजट में आम और खास सभी का ख्याल रखते हुए सभी वर्गों को राहत देने की कोशिश की है। बजट में सीएनजी और 50 लाख रुपए तक की कीमत वाले फ्लैट की रजिस्ट्री सस्ती करने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने राज्य में सीएनजी पीएनजी पर लगेे वाले वेट को 14.5 से घटकर 10 फ़ीसदी करने का ऐलान किया है। वही फ्लैट की रजिस्ट्री पर लगेे वाले स्टैंप ड्यूटी को 6 से घटकर 5 फ़ीसदी कर दिया है। लेकिन भाजपा के बजट में पेट्रोल और डीजल पर वेट कम नहीं किया गया है।
राजस्थान में देश के दूसरे राज्यों की अपेक्षा पेट्रोल और डीजल पर अधिक वेट वसूल किया जाता है। इसकी वजह से राजस्थान के मुकाबले देश के दूसरे राज्यों में पेट्रोल ₹16 और डीजल 11 रुपए सस्ता मिलता है।
युवा के लिए बहुत कुछ, एक साथ होंगे इलेक्शन –
अपने बजट में भाजपा सरकार ने आने वाले 5 सालों में 4 लाख से ज्यादा नई नौकरी देने का ऐलान किया है। वही वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत पंचायत और नगर पालिका के चुनाव को एक साथ करने की बात भी अपने बजट में की है । यही नहीं एससी एसटी वर्ग में आने वाले सरकारी कर्मचारियों को सस्ता लोन भी दिया जाएगा । सेल्फ हेल्प ग्रुप के साथ काम करने वाली महिलाओं को भी सरकार कम ब्याज में लोन देगी। जबकि राजस्थान की स्कूली स्टूडेंट को मेरिट में आने पर टैबलेट और फ्री इंटरनेट की घोषणा की गई है।
पानी – बिजली पर खास ध्यान –
प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने बजट में पानी और बिजली का खास ख्याल रखा है। सभी जिलों में पानी बचाने और सिंचाई के लिए 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 14350 सेक्टर भूमि पर सिंचाई में पेयजल परियोजनाओं पर 1240 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे । बाढ़ के दौरान व्यर्थ बहाने वाले पानी को बचाने के लिए रन ऑफ वाटर रीड के तहत 30000 करोड़ की लागत से गीत बांधों पर काम के जाएंगे। नई क्षेत्र में डिग्गी निर्माण के लिए 5000 किसनो को अनुदान दिया जाएगा । इस पर 5000 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
बजट में शहरी क्षेत्र में डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बिजली की लाइनें को अंडरग्राउंड करने की घोषणा की है। शहर में ड्रेनेज जल संरक्षण जल सुविधा और काम आए वाले वर्ग के लोगों के लिए मकान और बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के लिए 1300 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है। शहरी क्षेत्र में वाई-फाई के साथ लाइब्रेरी और को वर्किंग स्पेस बनाने का ऐलान किया गया है