Table of Contents
Lok Sabha Elections 2024 Live Update | Live Update
लोकतंत्र के सबसे बडे पर्व का आज सबसे बडा दिन हैं.. प्रदेश की 13 संसदीय सीट की जनता के पास रिकॉर्डतोड़ मतदान कर इस दिन को और बड़ा बनाने का मौका है.. इसके लिए सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो चुकी है.. जो शाम 6 बजे तक चलेगी…इतना ही नहीं लाइन में लगे वोटर अपने मत का 6बजे के बाद भी इस्तेमाल कर पाएंगे। प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान में दिग्गजों की सांख दांव पर लगी है। ओम बिरला, गजेंद्र सिंह शेखावत, सीपी जोशी(बीजेपी), सीपी जोशी(कांग्रेस), कैलाश चौधरी, रविंद्र भाटी, दुष्यंत सिंह, वैभव गहलोत समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला आज EVM में कैद हो जाएगा। 13 संसदीय सीटों पर 152 प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला है।
Lok Sabha Elections 2024 Live Update दूसरे चरण राजस्थान Rajasthan
दूसरे चरण के लिए 28 हजार 758 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाला हुआ है। निर्वाचन विभाग, जिला निर्वाचन, पुलिस ने प्रदेश में दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान करवा रहे हैं।
मतदान के दौरान निगरानी के लिए प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वॉड, एसएसटी दल तैनात है। कुल 28 हजार 758 मतदान केंद्रों में से चयनित 14 हजार 460 बूथों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है। कंट्रोल रूम के माध्यम से इन बूथों पर निगरानी रखी जा रही है। मतदान कार्य में कुल 34 हजार 931 बैलेट यूनिट, 34 हजार 931 कंट्रोल यूनिट और 37 हजार 329 वीवीपैट मशीनें (रिजर्व सहित) उपयोग में ली जा रही है। दूसरे चरण में 28 हजार 758 मतदान केंद्रों की बात करें तो इसमें 4 हजार 778 शहरी , 23 हजार 327 ग्रामीण समेत 653 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए 3 हजार सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं।
Lok Sabha Elections 2024 Live Update: 19 अप्रैल को प्रदेश में मतदान प्रतिशत कम आने के बाद इस बार कई नवाचार किए जा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया की मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई नवाचार भी किए गए हैं। मतदाताओं को उनके मतदान केन्द्र पर लाइन में खड़े लोगों की रियल टाइम जानकारी देने के लिए ऐप विकसित की गई है। साथ ही पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं को मतदान स्थल पर ही बीएलओ द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। साथ ही संयुक्त परिवार, नव विवाहित जोड़े, युवा द्वारा मतदान, सामूहिक मतदान, परंपरागत परिधान में मतदान आदि को लोकतंत्र के महाउत्सव के रूप में रेखांकित करते हुए सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करने पर आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
Lok Sabha Elections 2024 Live Update: बहरहाल, किसी भी देश की बुनियाद उसका मजबूत लोकतंत्र होता है। लोकतंत्र की खूबसूरती तभी बढ़ती है, जब मतदान के जरिए इसे बेहतर ढंग से गढ़ा जाए। चुनाव लोकतंत्र का आधार है। चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल होना हर मतदाता का कर्त्तव्य है। सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर भारतीय को अपना योगदान देना चाहिए। लोकल पत्रकार की पूरी टीम आपसे अपील करती हैं कि आप भी अपने घरों से बाहर निकले और अपने अधिकार का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें।
Live Update 26-04-2024
This event has ended.
13सीटों पर पोस्टल बैलट जोड़कर 64.56% वोटिंग।
2019 की तुलना में कोटा और बाड़मेर में मतदान प्रतिशत बढ़ा।
टोंक-सवाईमाधोपुर में 56%, अजमेर में 59.22%,
पाली-56.80%, जोधपुर-63.30%, बाड़मेर-73.68%
जालौर-62.28%, उदयपुर-64.01 फीसदी मतदान।
बांसवाड़ा-72.24%, चितौड़गढ़-67.83 फीसदी ।
राजसमंद-58.01%, भीलवाड़ा-60.10 फीसदी।
कोटा-70.82% और झालावाड़-बारां-68.72% वोटिंग।
2 सीट पर बढ़ा मतदान प्रतिशत, जबकि 11 सीटों पर घटा।
सबसे ज्यादा बाड़मेर सीट पर 73.68 % वोटिंग और
सबसे कम टोंक-सवाईमाधोपुर में 56% वोटिंग।
दोनों चरणों में 25 लोकसभा सीट पर 61.60 फीसदी हुआ मतदान।
पहले चरण में 12 सीट पर 58.28 फीसदी वोटिंग।
दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 64.7 प्रतिशत मतदान।
2019 के मुकाबले 25सीट पर 5.01% घटा मतदान प्रतिशत।
पहले चरण में 6 फीसदी और दूसरे चरण में 3.86% घटा मतदान प्रतिशत।
बाड़मेर सीट पर सर्वाधिक 74.25 प्रतिशत मतदान।
वर्ष 2019 के मुकाबले कोटा और बाड़मेर में मतदान प्रतिशत बढ़ा
लोकसभा चुनाव-2024
दो चरणों में 266 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद।
दो चरणों में 25 संसदीय सीट पर 61.60 % वोटिंग।
पहले चरण में 12 सीट पर 58.28 फीसदी वोटिंग।
दूसरे चरण में 13 सीट पर 64.07 फीसदी वोटिंग।
2019 में दोनों चरणों में हुई थी 66.07 फीसदी वोटिंग
Lok Sabha Election 2024 लोकतंत्र के महोत्सव में मतदान का जोश
टोंक सवाईमाधोपुर-36.64 फीसदी।
अजमेर-35.77 फीसदी, पाली-36.59 फीसदी।
जोधपुर में 39.80%, बाड़मेर में 47.48 फीसदी।
जालौर में 41.47%, उदयपुर में 41.32%।
बांसवाड़ा में 46.53%, चितौड़गढ़ में 40.50%।
राजसमंद-36.88%, भीलवाड़ा में 37.01%।
कोटा में 42.51%, झालावाड़-बारां-44.20% मतदान।
28 हजार 758 मतदान केंद्रों पर हो रहा मतदान।
भजनलाल शर्मा का 4 माह बाद CMR में गृह प्रवेश ..!!
8-सिविल लाइंस में रहेंगे मुख्यमंत्री
[embed]https://twitter.com/parchisarkar/status/1783768529382044090[/embed]
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज झालावाड़ में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के दौरान अपने सुपुत्र और झालावाड़ से सांसद दुष्यंत सिंह को विजय के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने खुद भी मतदान केंद्र जाकर अपने मत का प्रयोग किया, जिससे उनकी नेतृत्वक भूमिका को और भी महत्व मिला।
इस महत्वपूर्ण कदम के बारे में जनता की राय: वसुंधरा राजे की यह कार्रवाई ने चुनावी माहौल में ताजगी और उत्साह बढ़ाया है। उनका मतदान करने का संदेश लोगों में जागरूकता को बढ़ाने के साथ-साथ नागरिकों के भागीदारी को भी प्रोत्साहित किया है।
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का कहना है कि राजस्थान में दूसरे चरण में 76 फीसदी से ज्यादा मतदान होगा.
टोंक सवाई माधोपुर–24.00, अजमेर-24.43, पाली-24.62, जोधपुर -25.75, बाड़मेर - 29.58, जालौर-28.50, उदयपुर-27.46, बांसवाड़ा-30.04, चित्तौड़गढ़-26.48, राजसमंद-26.48, भीलवाड़ा-25.15, कोटा- 28.30, झालावाड़ बारां -28.88 प्रतिशत मतदान हुआ
जिसके बाद निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए रवाना
आज 13 सीटों के लिए हो रहा मतदान
अजमेर- 11.66 प्रतिशत, बांसवाड़ा- 12.75 प्रतिशत मतदान
बाड़मेर- 12.10, भीलवाड़ा- 11.66, चित्तौड़गढ़- 10.89 प्रतिशत
जालौर- 12.01, झालावाड़-बारां- 13.66, जोधपुर- 10.45 प्रतिशत
कोटा- 13.32, पाली- 10.50, राजसमंद- 11.77 प्रतिशत
टोंक- सवाईमाधोपुर- 10.89, उदयपुर- 11.88 प्रतिशत मतदान